– कठपुतली शो के माध्यम से सारिका का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। भारत निर्वाचन आयोग की स्वीप आइकॉन सारिका घारू पपेट शो के माध्यम से नवीन मतदाताओं के रूप में अपना नाम प्रजातंत्र में भागीदारी के लिये सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित कर रही हैं।
– नवीन मतदाता बनने पहुंचिये अपने मतदान केंद्र पर आज ही
सारिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) एवं जिला प्रशासन (district administration) के मार्गदर्शन में वे विभिन्न ग्रामों में जाकर 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने एवं अन्य मतदाताओं को नाम में संशोधन कराने तथा बाहर जा चुके मतदाताओं का नाम कटवाने के लिये चलाये जा रहे 19 एवं 20 नवंबर के विशेष शिविर की जानकारी दे रही हैं।
सारिका ने अपील की है कि अन्य पर्वों की तरह इसे भी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुये इसमें स्वयं भागीदारी करें और अन्य लोगों को इसके लिये प्रेरित करें। अगर आप चूकते हैं तो कहीं आगामी चुनावों में यह न कहना पड़ जाये कि हमारा नाम तो वोटर लिस्ट में नहीं है या गलत है।