(राजेश शुक्ला)/सोहागपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) 8 मार्च से प्रारंभ हुआ जूडो कराटे मार्शल आर्ट (Judo karate martial arts) का प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गया। इस अपराजिता कार्यक्रम के समापन में महिला बाल विकास अधिकारी जसिंता तिग्गा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीलाल रघुवंशी , मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण देने वाले ब्लेक बेल्ट जागेश लाल, केके दुबे, समन्वयक चंदा मिश्रा, सुनीता गढ़वाल, मधु मसीह आदि उपस्थित थे। ब्लाक समन्वयक चंद्र मिश्रा ने बताया कि अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत महिला बाल विकास एवं खेल युवक कल्याण के बैनर तले शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बालिकाओं को आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया ।इस प्रशिक्षण में 50 छात्राओं ने सहभागिता की। बुधवार को समापन अवसर पर प्रशिक्षु बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालिकाओं ने जूडो कराटे के दाव दिखाएं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अपराजिता कार्यक्रम का समापन बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com