होशंगाबाद। प्रेमी के शादी से इनकार करने पर एक कॉलेज छात्रा ने नर्मदा ब्रिज (Narmada Bridge) से नदी में छलांग लगा दी। दोपहर करीब 1.10 बजे सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के पायलट शिव शंकर, वाईएमटी राजेंद्र अतुलकर तुरंत ही मौके पर पहुंचे और 22 वर्षीय छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। उसकी कमर पर गंभीर चोट आई है। एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार देते हुए इसे जिला अस्पताल होशंगाबाद 108 एंबुलेंस व हंड्रेड डायल की सहायता से पहुंचाया।
होशंगाबाद में भोपाल रोड स्थित खर्राघाट नर्मदा पुल से कॉलेज छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी। डूबने से पहले मछुआरों ने तत्काल छात्रा को बचा लिया। नदी से बाहर लाकर पुलिस को सूचना दी। फिर डायल 100 से छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में युवती की कमर और पीठ में चोट आई। युवती एमकॉम की छात्रा है। युवती ने बताया कि वो गांव के एक युवक से प्रेम करती है। 5 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा है। 2 दिन पहले प्रेमी और उसके घर वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया, जिससे दुखी होकर युवती ने आज गुरुवार को बुदनी रोड पर जाकर नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगा दी। नदी में मछली पकडऩे वालों ने उसे बचा लिया। युवती ने कहा कि मैं उस लड़के से ही शादी करना चाहती हूं, अगर उससे शादी नहीं हुई तो मर जाऊंगी। मामले में कोतवाली पुलिस ने युवती के बयान लिए है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने नर्मदा में लगा दी छलांग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com