शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गणतंत्र दिवस पर पीटी, परेड और बैंड प्रदर्शन में हर तरफ दिखेगी नारी शक्ति की झलक

  • – लोकतंत्र सेनानियों, समाजसेवियों व कार सेवकों का सम्मान होगा

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) में इस वर्ष परेड और पीटी में नारी शक्ति की झलक नजर आएगी। यहां परेड, पीटी व बैंड में शामिल 1600 प्रतिभागियों में करीब 1000 बच्चियां हैं। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चियों प्रस्तुति देंगी।

इस वर्ष नगरपालिका परिषद गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में लोकतंत्र सेनानियों, समाजसेवियों के अलावा राम मंदिर आंदोलन में जुड़े कारसेवकों का सम्मान करेगी। इसके अलावा प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित किए जाएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने बताया कि इस वर्ष भी देना बैंक (Dena Bank) तिराहे से मार्च पास्ट (March Past) प्रारंभ होगा। सुबह 8.30 बजे जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर झंडा वंदन होगा। यहां से मार्च पास्ट गांधी मैदान कूच करेगा।

यहां सुबह 9 बजे झंडावंदन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह प्रारंभ होगा। इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) होंगे। श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) की झांकी होगी विशेष आकर्षण इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में अयोध्या (Ayodhya) में बने भगवान श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति की झांकी मुख्य आकर्षण होगा। इस राष्ट्र मंदिर के अलावा यहां कचरे से फर्नीचर निर्माण करने का कार्य नगरपालिका परिषद व एनजीओ द्वारा कैसे किया जाता है और इस कचरे से क्या क्या बन रहा है, इसकी प्रदर्शनी भी गांधी स्टेडियम में मुख्य आकर्षण होगी।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!