बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

विकास गणेश उत्सव समिति के गणेश महोत्सव के गौरवशाली 32 वर्ष

इटारसी। नगर में खासकर युवा वर्ग में गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। 32 साल पहले जो युवा थे, वह अब बुजुर्ग हो रहे हैं और उनके बच्चों ने गणेश महोत्सव के दायित्व को संभालने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। संस्था के संस्थापक सदस्य अब नई उम्र के युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

विकास गणेश उत्सव समिति (Vikas Ganesh Utsav Committee) का गणेश महोत्सव इटारसी शहर में प्रतिष्ठा प्राप्त आयोजन है तथा दूर-दूर से यहां पर गणेश प्रतिमा की झांकी देखने के लिए श्रद्धालु आते हैं। इस वर्ष भी तीन दिवसीय आयोजन रखे गए हैं, जिसमें 23 सितंबर शनिवार को नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता, 24 सितंबर रविवार को महा आरती एवं प्रसादी वितरण और मां के बेटे जागरण ग्रुप (Mother’s Son Jagran Group) का भजनों का कार्यक्रम, 25 सितंबर सोमवार को खाटू श्याम जी का कीर्तन (Kirtan of Khatu Shyam Ji) होगा। 28 सितंबर गुरुवार को विशाल शोभा यात्रा बाजार के मुख्य मार्गों से निकल जाएगी एवं विसर्जन नर्मदा नदी(Narmada River) नर्मदापुरम (Narmadapuram) में किया जाएगा।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ढोल और धमाल, जोरदार आतिशबाजी एवं आकर्षक विसर्जन की शोभायात्रा रहेगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। विकास गणेश उत्सव समिति में हितेश बाबू अग्रवाल, गौरव साहू गोल्डी, पुनीत सोनी, हरिओम सोनी, रिषि राज भारद्वाज कानू, सौरभ अग्रवाल, अनूप जैन जो संस्था की स्थापना के समय से जुड़े हैं, अब नई पीढ़ी के युवा वर्ग को आयोजन करने के लिए मार्गदर्शन में सहयोग दे रहे हैं। युवा पीढ़ी में मीतेश जैन, लोकेश साह, अभिषेक धारगा, प्रज्ञान साहू, आदित्य अग्रवाल, अनुज साहू, बासु राठौड़, कुश जैसवाल, वियोम अग्रवाल शामिल हंै।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!