सोहागपुर। अज्ञात चोरों ने यहां गौतम वार्ड, पुल के पास स्थित एक मोबाइल (mobile) एवं इलेक्ट्रॉनिक (electronic) की दुकान से शटर का ताला तोड़कर मोबाइल, नगदी, बिजली फिटिंग के वायर के बंडल सहित सात से आठ लाख रुपए का माल उड़ा लिया है।
पुलिस (Police) के अनुसार अज्ञात आरोपी ने सरदार वार्ड रेवा परिसर कालोनी सोहागपुर (Sohagpur) निवासी प्रतीक मालवीय (Prateek Malviya) पिता अरविंद कुमार (Arvind Kumar) 34 वर्ष की दुकान से अलग-अलग कंपनी के 30 मोबाइल, दुकान के गल्ले में रखे करीब 25 हजार रुपए और बिजली फिटिंग के वायर के लगभग 20-22 बंडल सहित करीब 7-8 लाख रुपए का माल उड़ा लिया है।






