होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने शिक्षकों एवं बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। ये अवकाश प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए सन 2020-21 के लिए घोषित किए गए हैं। बता दें कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों में दशहरा, दिवाली सहित शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश भी घोषित किए हैं। कोरोना को देखते हुए स्कूल लगातार डेढ़ साल बंद रहे थे, वहीं दूसरी लहर के बाद स्कूलों को 15 सिंतबर से खोला गया था। इसके कुछ दिन बाद ही सरकार ने फिर छुट्टी की घोषणा की।
इतने दिन के होंगे अवकाश
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑडर के अनुसार दशहरा पर 14 से 16 अक्टूबर यानि तीन दिन का अवकाश दिया। वहीं दीपावली का अवकाश 2 से 6 नवंबर तक रहेगा। इस तरह मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दीपावली का अवकाश 5 दिन का रहेगा। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा। इसी तरह ग्रीष्मकालीन अवकाश भी 1 मई से 16 जून तक रहेगा। वहीं टीचर्स के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 9 जून तक होंगे।