इटारसी। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली (Ministry of Defense Government of India New Delhi) के द्वारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में बनखेड़ी (Bankhedi) में स्थित विद्या भारती (Vidya Bharti) के स्कूल को सैनिक स्कूल (Sainik School) के रूप में बदल दिया गया है। भाऊ साहब भुसकुटे ट्रस्ट (Bhau Saheb Bhuskute Trust) के स्कूल में अब सैनिक स्कूल का सिलेबस (Syllabus) चलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) का आभार व्यक्त किया है। नर्मदा पुरम को सैनिक स्कूल की सौगात मिली है। विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविन्द नगर (Saraswati Gramodaya Vidyalaya Govind Nagar) को सैनिक स्कूल सोसायटी (Sainik School Society), रक्षा मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Defense Government of India) द्वारा सैनिक स्कूल के लिए मान्यता प्राप्त हुई है। यह एक बड़ी ही महत्वपूर्ण और गौरवशाली उपलब्धि है।