भोपाल। एकेडमी ऑफ म्युजिक एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में आज 2 अगस्त को प्रोजेक्ट आवाज का ग्रैंड फिनाले : संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वय भवन सभागार टीटी नगर भोपाल में शाम 6:30 से रात 10 बजे तक होगा।
AM&T इंस्टीट्यूट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकृति मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री सम्मानित पं. उमाकांत गुंदेचा, विशेष अतिथि अखिलेश गुंदेचा तथा सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री कांची सिंह की उपस्थिति रहेंगी। साथ ही, कई विशिष्ट अतिथि, शिक्षाविद, समाजसेवी, कलाकार एवं संगीत प्रेमी इस सांस्कृतिक संध्या में सहभागिता करेंगे, जिनमें इंस्टीट्यूट के को-फाउंडर प्रदीप पटेरिया एवं फैकल्टी सदस्य वारुनी शर्मा भी शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
“Project Awaaz” – AM&T द्वारा आयोजित इस गायन प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले, जिसमें 6 से 35 वर्ष की आयु के प्रतिभाशाली गायक-गायिकाओं को मंच दिया जा रहा है। विजेता को SMW Film Production के साथ प्लेबैक सिंगिंग का अविश्वसनीय अवसर प्राप्त होगा। साथ ही ग्रैंड फिनाले के विजेताओ को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
विशेष वर्गों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांगीतिक प्रस्तुतियां प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा एवं आकृति मेहरा द्वारा रचित ‘कृष्ण भजन’ का विशेष लॉन्च होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और संगीत के माध्यम से संस्कृति को बढ़ावा देना है।









