नर्मदापुरम। समेरिटन्स Samaritans() की छात्रा चारु चीचाम (Charu Chicham) रूस (Russia) में आयोजित चिल्ड्रन एशियन गेम्स (Children’s Asian Games) में कांस्य पदक जीतकर शहर लौटी तो रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर उसका आत्मीय स्वागत किया गया।
ज्ञात रहे कि रूस के याकूतस्क शहर में आयोजित 8वीं चिल्ड्रंस ऑफ एशिया कुराश खेल में समेरिटन्स स्कूल की छात्रा चारु चिचाम ने भारत (India) का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। चारु मंगलवार को वापस लौटी।
इस दौरान उसकी कोच वैशाली तिवारी (Vaishali Tiwari), एनसीसी के सूबेदार अथर्व हुसैन (Subedar Atharva Hussain), हवलदार आमिर असरफ (Havildar Aamir Asraf), विजय श्रीवास्तव (Vijay Srivastava) आदि ने उसका स्वागत किया।