इटारसी। इस साल के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ अर्थात ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ पर हायर सेकंडरी स्कूल सांडिया जिला नर्मदापुरम में योग गतिविधियां की गई।
प्राचार्य विनय मोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस थीम का अर्थ है कि स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य के लिए हमारे ग्रह और हम सभी की सेहत आपस में जुड़ी है । ईको क्लब प्रभारी सारिका घारू ने कहा कि यह 11 वॉ योग दिवस है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण, 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया है। शांडिल्य ऋषि की तपोभूमि सांडिया में इसका आयोजन योग का महत्व आम लोगों को इसके महत्व को बताता है।

योग प्रभारी आनंद चौहान ने कहा कि योग अभ्यास के लाभों के बारे में जानकारी का व्यापक प्रसार विश्व की आबादी के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रमोद रघुवंशी, विष्णु सोनी,अजय दुबे दीपराज चौधरी, बृजेश तिवारी, भगवती सराठे, वर्षा सिंगारे, पूनम सोनी एवं समस्त स्टॉफ के साथ विद्यार्थियों एवं आयुष विभाग से डॉ भावना साहू ने योग किया तथा प्रधानमंत्री का संदेश सुना।