इटारसी। जीआरपी थाने में पदस्थ निरीक्षक रामस्नेही चौहान को पदोन्नत किया है। अब वे डीएसपी बनाये गये हैं। इटारसी के सिटी थाने में दो बार नगर निरीक्षक रहे आरएस चौहान वर्तमान में इटारसी जीआरपी थाने में निरीक्षक हैं।
राज्य शासन द्वारा आज जारी सूची में रामस्नेही चौहान को कार्यवाहक उपपुलिस अधीक्षक रेल ग्वालियर के पद पर पदोन्नत किया गया है।