शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मेला क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय रोकने छापामार कार्रवाई

नर्मदापुरम। नागद्वारी मेला (Nagdwari Fair) क्षेत्र पचमढ़ी (Pachmarhi) में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम (Collector Narmadapuram) नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग (Excise Department) ने पचमढ़ी के जलगली क्षेत्र, हिवर क्षेत्र, नालंदा टोला, बस स्टैंड क्षेत्र, और जटाशंकर क्षेत्र में दबिश दी।

आज की कार्रवाई में 42 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर 04 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए गए। आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 8400 रुपए आंकी गई। मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में मद्यपान और अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी गई। कार्रवाई में आबकारी वृत्त प्रभारी नीलेश पवार (Nilesh Pawar), आरक्षक कैलाश अखंडे (Kailash Akhande), सियाराम पटेल (Siyaram Patel) तथा स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!