आधा घंटे की बारिश ने सड़कों पर बनाया नहरों का नजारा

आधा घंटे की बारिश ने सड़कों पर बनाया नहरों का नजारा

इटारसी। महज आधा घंटे की तेज बारिश ने शहर की तस्वीर बदल कर रख दी और वर्षा पूर्व नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था पर की गई मेहनत पर पानी फेर दिया। आज सोमवार की शाम को अचानक हुई तेज बारिश से लाइन क्षेत्र सहित लगभग हर निचले इलाके जलमग्न हो गये। ऐसा लगा जैसे नहर बह रही हो।

बारिश के कारण सिविल अस्पताल (Civil Hospital) की निकास व्यवस्था की कमियां सामने आ गयीं, लाइन क्षेत्र में अमूमन यही हालात हैं कि सराफा बाजार (Sarafa Bazar) की रोड, पुलिस स्टेशन (Police Station) से न्यास कालोनी वाली रोड और पुराना देना बैंक के सामने से तेरहवी लाइन शंकर मंदिर (Shankar Mandir) वाली तीन रोड की ऊंचाई से बहकर पानी लाइनों की हर गली में सड़क को झील में तब्दील कर गया। यहां भी वही हालात हैं, जो सिंधी कालोनी (Sindhi Colony) में होते हैं। तीन दक्षिण से उत्तर की रोड ऊंची हैं और पश्चिम से पूर्व की सभी रोड इनसे नीचे होने से पानी भर जाता है और नालियां छोटी होने से देर तक इन रोड पर पानी भरा रहता है।

हालांकि यह भी सच्चाई है कि लाइन क्षेत्र में लगभग पूरी तेरह लाइनों में सीढिय़ां बनाकर नालियों पर कब्जा कर लिया गया है, और रहवासियों की इसी मनमानी की वजह से न तो इन नालियों की सफाई हो पाती है और ना ही यहां से पानी की तेजी से निकासी हो पाती है। मामला एक तरफा नहीं बल्कि दो तरफा है और यह हालात अमूमन शहर के अधिकांश इलाकों में हैं। आज भी बारिश ने शहर की ज्यादातर सड़कों को जलमग्न कर दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: