मिशन वात्सल्य के तहत भरे फार्म बाल संरक्षण समिति को सौंपे

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। भाजपा झुग्गी-झोपड़ी-प्रकोष्ठ (BJP Slum-Jhopri-Cell) द्वारा चलाए ‘मिशन वात्सल्य’ (‘Mission Vatsalya’) के तहत एकत्र फार्म भरवाकर बाल संरक्षण समिति (Child Protection Committee) के सदस्य आरबी मीणा (RB Meena) को झुग्गी-झोपड़ी-प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल (Dr. Akhilesh Khandelwal) की उपस्थिति में सौंपकर उनसे शीघ्र बच्चों को लाभान्वित करने का निवेदन किया।

प्रकोष्ठ के नर्मदापुरम (Narmadapuram) मंडल संयोजक हरि सेवरिया (Hari Sewaria) ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना ((Chief Minister Child Blessing Scheme)) के तहत पितृ विहीन या माता पिता के न होने पर बच्चों को शासन द्वारा प्रतिमाह राशि प्रदान की जाएगी।प्रकोष्ठ द्वारा अभियान चलाकर पात्र बच्चों के आवेदन भरवाए जा रहे हैं आज ऐसे 26 बच्चों के आवेदन दिए गए। आगे भी सतत यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!