हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में अवैध पदार्थ और बदमाशों की धरपकड़ कार्रवाई के दौरान जिले की हंडिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन पर एएसपी और एसडीओपी ने अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों की धरपकड़ कार्यवाही व मुखबिर सूचना तंत्र विकसित करने निर्देश दिये थे।
मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामप्रसाद कवरेती के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी दीपचंद उर्फ भूरू पिता नारायण जाट उम्र 34 साल निवासी बिछौला थाना हंडिया का मोटर साईकिल से अवैध रूप से एमडी ड्रग्स लेकर ग्राम बिछौला से कचबैड़ी तरफ आने वाला है।
पुलिसटीम ने घेराबंदी कर बिछौला कचबैड़ी के बीच पुलिया के पास ग्राम बिछौला में पकड़कर आरोपी के कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी में रखा एमडी ड्रग्स 5.10 ग्राम कीमती 60,000 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर साईकिल एमपी 47 जेडसी 9372 कीमती 1,00,000 रुपए, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 10,000 रुपए जब्त कर वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया।