दहलीज पर आयी खुशी, जिले को मिली वैक्सीन

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। जिले में कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine)आ गयी है। पहली खेप में 9710 कोविशील्ड (Kovishield) आयी है। आज दोपहर सवा तीन बजे वैक्सीन होशंगाबाद (Hoshangabad)पहुंची। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (Serum Institute of India)में तैयार कोविसील्ड वैक्सीन के जिले में पहुंचते ही मानो खुशियों ने दस्तक दे दी है। ये वैक्सीन पहले चरण में केवल मेडिकल से जुड़े लोगों को ही लगायी जाएंगी इनमें सरकारी और प्रायवेट दोनों ही क्षेत्र के मेडिकल से जुड़े लोग शामिल रहेंगे।
कोविड-19 के वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. भास्कर गुप्ता (Dr. Bhaskar Gupta)के अनुसार 16 से 23 जनवरी तक शासकीय और निजी हैल्थ वर्कर (Health worker)का वैक्सीनेशन (Vaccination)होगा, जो सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा। यह भी स्वैच्छिक होगा, बावजूद इसके इसे लगवाने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। हैल्थ वर्कर के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स (Front line workers)को टीकाकरण किया जाएगा। ये वे लोग हैं जो बीते करीब एक वर्ष से लोगों का जीवन बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज क्षेत्रीय संचालक कार्यालय भोपाल (Bhopal)से कोरोना की वैक्सीन होशगाबाद जिले को प्राप्त हुई है। वैक्सीन के आगमन के दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (Manoj Sariyam, District Panchayat CEO)मौके पर उपस्थित रहे। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में वैक्सीन के 9710 डोज प्राप्त हुए है। प्रत्येक वाइल में अधिकतम 10 डोज वैक्सीन लगाए जाएंगे। जिले में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाईन वर्कर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिनमें डॉक्टर, स्टाफनर्स, एएनएम, एमपीडब्लयू, वार्ड बॉय, आशा, आंगनवाड़ी तथा अन्य स्टाफ शामिल है।
कोल्ड चैन स्टोर में रखी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को जिला कोल्ड चैन स्टोर (Cold Chain Store)में रखा गया है एवं इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिले में वैक्सीन लगाने हेतु 19 सत्र स्थलों का चयन किया है, जहां पर 28 स्वास्थ्य विभाग की टीम काम करेगी, प्रत्येक टीम में एक चिकित्सा अधिकारी एवं सुपरवाइजर को नियुक्त किया है। इसके साथ ही 8 जोन भी बनाए हैं, जिसमे प्रत्येक जोन के लिए एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पहले दिन इतने लोगों को लगेगी
16 जनवरी को 2662 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी प्रकार से 18 जनवरी को 2100 लोगों को 20 जनवरी को 1960, 21 जनवरी को 1232 एवं 23 जनवरी 235 लोगों को वेक्सीन लगाई जाएगी। साथ ही 23 जनवरी को ही छूटे हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड टीकाकरण के दौरान 5 अलग-अलग कक्ष में संबंधित सदस्यों द्वारा अलग-अलग जवाबदारी निभायी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!