नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही सीनियर वर्ग इंटर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच आज नर्मदापुरम एवं हरदा के मध्य खेला गया जिसमें हरदा ने जीत हासिल की।
संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि हरदा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन पर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव चौरे ने 51 और वंशराज जाट ने 65 रन का योगदान दिया। नर्मदापुरम टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए गौरव दशोरे ने 5 विकेट, अनुराग मालवी, देवांश यदुवंशी, प्रवीण और चिरंजीवी वालिया ने 1-1 विकेट का योगदान दिया।
रणजी ट्रॉफी सितारों से सजी नर्मदापुरम टीम ने अपनी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नर्मदा पुरम जिले की टीम 176 रन पर ऑल आउट हो गई और प्रथम पारी की 63 रन की लीड के आधार पर हरदा की टीम ने मैच अपने नाम किया। मैच में अंपायर की भूमिका विष्णु बोरासी एवं नीतेश राजपूत ने तथा स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई।