इटारसी। पिछले दिनों उत्तरप्रदेश निवासी जिस महेन्द्र प्रजापति का कत्ल हुआ था, उसका अंतिम संस्कार शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के सहयोग से हरिओम संस्था ने कराया। हरिओम ने अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
ज्ञात हो कि बीती रात 46 वर्षीय महेंद्र सिंह प्रजापति की हत्या कर दी गई थी जो कि गोरखपुर का निवासी था। परिवार जनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। हरिओम संस्था ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया जिसमें शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति सहित जिन दानदाताओं ने हरिओम संस्था के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया उनमें मनोज सारन, गोपाल सिद्धवानी, छोटू धारगा सहित आरके बंग, डॉ. केएल जैसवानी, डॉ धीरज पाठक शामिल हंै। समिति की ओर से घनश्याम तिवारी ने आभार व्यक्त किया।