इटारसी। कोलकाता के खडगपुर में आयोजित 42 नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के दमकल अनुभाग के कर्मचारी, हाई जम्पर हरिओम बिछेले ने मध्यप्रदेश की एथलेटिक्स एसोशिएशन की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए हाई जम्प में 1.55 मीटर कूद कर गोल्ड मेडल जीता।
इसके अलावा 100 मीटर दौड़ को 11.56 में जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरिओम की इस जीत पर ऑर्डिनेंस फेक्ट्री के रहवासियों व नगरवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।