मनोरंजन। भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। वे मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय सुंदरी भी बन गई हैं। बता दे की 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी ने यह खिताब जीता है। हरनाज से पहले 2000 में लारा दत्ता और 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाया था।
79 देशों को पीछे छोड़ हरनाज की जीत
हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना है। मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रहीं।
साल 2017 में पहली स्टेज परफॉर्मेंस
हरनाज का पूरा परिवार खेती या ब्यूरोक्रेट्स से संबंधित रहा है। साल 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान उन्होंने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। उसके बाद यह सफर शुरू हो गया। उन्हें घुड़सवारी, तैराकी, एक्टिंग, डांस और घूमने का बेहद शौक है।
इन फिल्मों में आ चुकी हैं
हरनाज अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
अपने नाम कर चुकी हैं ये खिताब
2017: टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़
2018: मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार
2019: फेमिना मिस इंडिया पंजाब
2021: मिस यूनिवर्स इंडिया









