भैरव जयंती पर कल दो मंदिरों में होंगे हवन और भंडारे

Post by: Rohit Nage

Havan and bhandara will be held in two temples tomorrow on Bhairav ​​Jayanti

इटारसी। काल भैरव जयंती कल शनिवार को मनायी जाएगी। नगर के दो मंदिरों में कल शनिवार 23 नवंबर को हवन-पूजन, आरती और भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

नगर में पूड़ी लाइन स्थित भैरव बाबा मंदिर पर धूमधाम से भैरव बाबा जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान शाम 5 बजे हवन पूजन, शाम 7 बजे प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। भैरव बाबा मंदिर पूड़ी लाइन की समिति ने भक्तों से प्रसाद लेने आने का अनुरोध किया है।

इसी तरह से हाईवे पर धौंखेड़ा तिराहा स्थित भैरव मंदिर में काल भैरव की जयंती पर सुबह 11 बजे से हवन-पूजन होगा। दोपहर 2 बजे से आरती और उसके बाद भंडारा होगा। जयंती आयोजन समिति ने भक्तों से हवन, पूजन और भंडारा में शामिल होने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!