इटारसी। श्री कच्छ कड़वा पार्टीदार समाज एवं पाढर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28 जून बुधवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गुजराती भवन में लगाया जाएगा। समाज के राजेश पटेल ने बताया कि शिविर में पंजीयन शुल्क 20 रुपए होगा।
पाढर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा परामर्श, उपचार एवं आपरेशन आयुष्मान योजनांतर्गत किये जाएंगे। इनमें प्लास्टिक सर्जरी, कैंसर रोग, पथरी एवं मूत्र रोग, नाक, कान, गला, हड्डी रोग आदि के मरीजों का उपचार होगा।
जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उनके लिए उपचार हेतु अन्य आर्थिक योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान, प्रधानमंत्री सहायता निधि, इंडियन कैंसर सोसायटी आदि भी उपलब्ध रहेगी। इलाज एवं आपरेश के समय मरीज तथा एक रिश्तेदार की रहने तथा भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।