इटारसी। तवानगर में डेंगू के डर के बीच आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा की टीम ने पहुंचकर बेस अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। शिविर में तवानगर के उन लोगों ने पहुंचकर अपना परीक्षण कराया जो बुखार या सर्दी-खांसी से पीडि़त हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम की ओर से बताया गया है कि शिविर में तवानगर के 75 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया। टीम ने सभी की जांच की।
का मलेरिया का टेस्ट भी किया। किसी को भी मलेरिया या डेंगू जैसे कोई लक्षण नहीं हैं। केवल सामान्य बुखार और सर्दी-खांसी है, जिनको दवाएं देकर आवश्यक परामर्श दिया है।