तवा के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश, बांध के 3 गेट खोले

Post by: Rohit Nage

Updated on:

54th operation in Tawa Dam, 3 gates opened up to 3 feet
  • जिले में सबसे अधिक माखननगर और इटारसी में वर्षा दर्ज हुई
  • मानसून फिर सक्रिय, नर्मदापुरम की सभी तहसीलों में हुई बारिश
  • पिछले एक माह से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत

इटारसी। फिर मानसून सक्रिय हुआ है, फिर तवा बांध (Tawa Dam) के गेट खुले हैं, मौसम फिर सुहाना हो गया है। पिछले करीब एक माह से गर्मी और उमस की मार से परेशान आमजन को अब राहत है। पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) की ज्यादातर तहसील में झमाझम बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश माखननगर (Makhannagar) और इटारसी तहसील (Itarsi Tehsil) में दर्ज की गई है। तवा के कैचमेंट एरिया, बैतूल (Betul) और पचमढ़ी (Pachmarhi) में बारिश के बाद तवा बांध के गेट भी खोले गये हैं।

जिले में वर्षा की स्थिति

नर्मदापुरम जिले में पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक 64 मिमी वर्षा माखननगर में दर्ज की गई है। इसके बाद 63.4 मिमी इटारसी, सोहागपुर 34 मिमी, नर्मदापुरम 28 मिमी, डोलरिया 26.4 मिमी, बनखेड़ी 22.4 मिमी, पचमढ़ी 11.3 मिमी, पिपरिया 9.8 मिमी और सिवनी मालवा 01 मिमी वर्षा दर्ज हुई। जिले में 1 इंच से अधिक औसत बारिश हुई है।

तवा बांध की स्थिति

आज सुबह 4 बजे तवा बांध के तीन गेट 4-4 फिट तक खोले गये हैं, कल शाम को 3 गेट 3 फिट तक खुले थे। इन गेटों से 20,967 क्यूसेक पानी तवा नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है जो बांद्राभान संगम (Bandrabhan Sangam) पर जाकर नर्मदा (Narmada) में मिलेगा। पिछले चौबीस घंटे में तवा के कैचमेंट एरिया में 143.80 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। आज सुबह 7 बजे तवा बांध का जलस्तर 1164.70 था, जो निर्धारित जलस्तर 1166 से करीब पौन फिट ही कम है। 15 सितंबर तक बांध प्रबंधन को तवा में 1165 फिट जलस्तर रखना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!