इटारसी। मध्यप्रदेश में अभी बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम और बैतूल जिले के साथ ही मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में भारी वर्षा, तेज हवाएं, वज्रपात के आसार बने हुए हैं। आधा दर्जन से अधिक जिलों में अतिभारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलॉ जिलों में भारी वर्षा, झंझावत और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवाएं भी चल सकती हैं। इन जिलों में यलो अलर्ट है। इसके अलावा हरदा सहित प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज हवाओं का पूर्वानुमान है। कई जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडने की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम संभाग में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। नर्मदापुरम जिले में वर्षा की गतिविधियों में कमी आयी है, लेकिन डोलरिया और सिवनी मालवा के अलावा हर तहसील में वर्षा दर्ज हुई है। 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम में 1.2 मिमी, इटारसी में 4.4 मिमी, माखननगर में 5 मिमी, सोहागपुर 2, पिपरिया 9.4, बनखेड़ी 0.6 मिमी और पचमढ़ी में 4.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
बांध की स्थिति
तवा बांध में सुबह 8 बजे जलस्तर 1152.30 फिट था, जो जुलाई माह के लक्ष्य 1158 से छह फिट से भी कम दूर है। यदि तेज बारिशहुई तो यह लक्ष्य 31 जुलाई से पहले ही प्राप्त हो सकता है। नर्मदा के सेठानी घाट पर भी जलस्तर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी दर्ज हुई है। यहां आज सुबह 8 बजे जलस्तर 956.89 फिट था। बरगी बांध का जलस्तर 416.40 मीटर और बारना का का जलस्तर 345.34 मीटर दर्ज किया गया है।








