इटारसी। तवा डैम का पानी 24 घंटे में एक मीटर तक बढ़ रहा है। लगातार हो रही वर्षा के कारण बांध का जलस्तर अगले 24 घंटे में 1160 फीट पर आ सकता है। ऐसी स्थिति में तवा बांध से पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है। तवा परियोजना संभाग के कार्यपालन यंत्री आईडी कुमरे (I.D.Kumre) में शुक्रवार को यह चेतावनी पत्र जारी कर दिया कि तवा बांध से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। उन्होंने तवा बांध नदी (Tawa Dam River) के बहाव वाले क्षेत्र की जनता को आगाह किया है कि वे तटीय क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थान पर रहें।
बता दें कि तवा के जलभराव क्षेत्र के अलावा पचमढ़ी (Pachmari) और बैतूल जिले में भारी बारिश के बाद तवा बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शाम को 6 बजे तवा बांध का जलस्तर 1156.30 था, जो 31 अगस्त के गवर्निंग लेवल 1160 से महज साढ़े तीन फुट कम है। यानी आगामी चौबीस घंटे में इस लेवल तक पानी पहुंचा तो तवा के गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा सकता है।