शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मध्यप्रदेश में कुछ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा के आसार

कुछ जिलों में भारी वर्षा, कहीं-कहीं आंधी और गरज-चमक
इटारसी।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम मिला जुला रहेगा। आगामी चौबीस घंटों के दौरान मध्यप्रदेश में कहीं भारी से अति भारी वर्षा होगी तो कहीं भारी वर्षा और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें, तेज हवा की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार दतिया (Datia), भिंड (Bhind), मुरैना (Morena), श्योपुरकलॉ (Sheopurkala) में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी वर्षा के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। ग्वालियर, निवासी, गुना और शिवपुरी में कहीं-कहीं में भारी वर्षा के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है तो नर्मदापुरम और भोपाल संभाग में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। अगले 48 घंटे के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!