इटारसी। मददगार आर्मी ने मंगलवार की रात को रेलवे स्टेशन (Railway Station), बस स्टैंड (Bus Stand), गुरुद्वारा के सामने, शासकीय हॉस्पिटल (Government Hospital), 18 बंगला, ओवर ब्रिज (Over Bridge) के नीचे, मेन मार्केट (Main Market) के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों और निर्धन लोगों को कंबल, गर्म कपड़े, बच्चों के कपड़े, जूते-चप्पल एवं मास्क (Mask)बांटे।
संगठन के अध्यक्ष आरिफ खान (Arif Khan) के नेतृत्व में यह मानव सेवा का अभियान चलाया जा रहा है। श्री खान ने इटारसी शहर के सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करें एवं मास्क लगा कर रहें और जहां कहीं आपके आसपास गरीब जरूरतमंद मिलें या दिखें तो मददगार आर्मी से संपर्क करें, हम उन लोगों को गर्म कपड़े, कंबल एवं मास्क मुहैया कराएंगे।