इटारसी। जिले में अभी तक सर्वाधिक वर्षा पचमढ़ी (Pachmarhi) और पिपरिया (Pipariya) में हुई है। हिल स्टेशन पचमढ़ी (Hill Station Pachmarhi) में 87.4 मिमी और पिपरिया में 80.1 मिमी वर्षा हुई है। अन्य तहसीलों की बात करें तो अब तक सोहागपुर (Sohagpur) 51 मिमी, बनखेड़ी 50.2 मिमी, इटारसी 45.8 मिमी, नर्मदापुरम 37 मिमी, डोलरिया (Dolariya) 30.4 मिमी, माखननगर 29 मिमी, सिवनी मालवा 28 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले चौबीस घंटे में डोलरिया, बनखेड़ी (Bankhedi) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) छोड़कर सभी तहसीलों में वर्षा हुई है। इनमें पिपरिया में सर्वाधिक 30.5 मिमी, पचमढ़ी में 10 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 4 मिमी, इटारसी (Itarsi) में 2.8 मिमी सोहागपुर में 2 मिमी और सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 1 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
बांधों और नर्मदा का जल स्तर
शनिवार को तवा बांध (Tawa Dam) का जलस्तर सुबह 8 बजे 1118.01 फीट दर्ज किया जो अधिकतम जलस्तर 1166 से काफी नीचे है। तवा के कैचमेंट एरिया में 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। वहीं जबलपुर (Jabalpur) में बरगी बांध (Bargi Dam) का जलस्तर 408.10 मीटर है जो अधिकतम 422 मीटर से बहुत नीचे है। इसी तरह से रायसेन जिले (Raisen District) में बारना जलाशय (Barna Reservoir) का जलस्तर 343.08 मीटर है। बारना का अधिकतम लेबल 348.55 मीटर है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर नर्मदा (Narmada) का जलस्तर आज सुबह 8 बजे 934 फीट दर्ज किया है जबकि यहां का अधिकतम जलस्तर 967 फीट है।