नर्मदापुरम। विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर एक धर्म विशेष द्वारा मंदिरों के सामने झंडे एवं हथियारों को लहराने का मामला आने आया है। घटना का वीडियो मंगलवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद घटनाक्रम को लेकर हिन्दू समाज व संगठनों में नाराजी और रोष व्याप्त है।
आज सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने यहां पीपल चौक पर एकत्र होकर घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाये और एकता प्रदर्शित की गई। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में सर्व हिन्दू समाज के सदस्य मौजूद रहे। घटना के विरोध में आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। हिन्दू समाज के लोगों का कहना है कि सेठानी-घाट और मन्दिरों में हमारी आस्था है। आस्था को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर पुलिस को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
इस पर पुलिस को एक्शन लेना चाहिए। मंदिर और पवित्र घाट पर धर्म विशेष के झंडा और हथियार लहराने के विरोध में पीपल चौक पर एकत्र होकर सर्व हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इनका कहना है… यह 23-24 जुलाई की रात की घटना बतायी जा रही है। वीडियो का एनालिसिस कर रहे हैं, जो प्रदर्शन किया, उसकी पुलिस से अनुमति ली है या नहीं, यह कोतवाली से पता चलेगा। यदि अनुमति नहीं ली गई है ते निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। पराग सैनी, एसडीओपी