इटारसी। सूरजगंज स्थित पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाली 24 छात्राओं को हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कूल में विद्यायक प्रतिनिधि जसबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि स्कूल में खेल शिक्षक विनोद दुबे के सहयोग से खेल मैदान पर छात्राओं को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
छात्राओं को स्कूल द्वारा हाकी किट, फुटबॉल नेट समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। छाबड़ा ने बताया कि पहले स्कूल के मैदान की हालत खराब थी, विद्यायक डॉ. सीतासरन शर्मा के प्रयासों से खेल मैदान का समतलीकरण कराया गया है, साथ ही नाली निकासी की गई, जिससे मैदान अभ्यास लायक बन गया है। मैदान पर नियमित रूप से छात्राओं को खेल अभ्यास किया जा रहा है, जिससे छात्राओं के खेल में निखार आ रहा है।