इटारसी। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम सोनतलाई में आज गुड़ी पड़वा चैत्र प्रतिपदा से श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम चरित मानस प्रवचन समारोह प्रारंभ हो गया है।
ग्राम के मां कात्यायनी देवी खेड़ापति मंदिर सोनतलाई में विगत 21 वर्ष में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीरामचरितमानस प्रवचन समारोह सार्वजनिक सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष आज प्रथम दिन दो कलश यात्रा निकाली गई। प्रथम कलश यात्रा युवाओं ने सोनतलाई से नर्मदा तट नसीराबाद तक निकाली और दूसरी नर्मदा जल कलश यात्रा कात्यायनी देवी मंदिर प्रांगण सोनतलाई से शाम 5 बजे प्रारंभ हुई जिसमें संपूर्ण ग्रामवासी हजारों की संख्या में शामिल हुए।
यह कलश यात्रा 3 घंटे तक पूरे गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई इसमें सोनतलाई के साथ ही तवा नदी के दोनों तटों पर बसे अन्य ग्रामों के भक्त जन भी शामिल हुए। संयोजक राजीव दीवान ने बताया कि गुरुवार 23 मार्च से यज्ञ और प्रवचन प्रारंभ होंगे जिनमें संत श्री श्री 1008 महावीर दास जी ब्रह्मचारी के नेतृत्व में यूपी और बुंदेलखंड से पांच प्रवचनकर्ता एवं 11 यज्ञ 4 विद्वान ब्राह्मणों की टीम शामिल होने के लिए सोनतलाई पहुंच चुकी है।