इटारसी। बुधवार 9 नवंबर को रेलवे मैदान और मंच पर पैरों की कला देखने को मिलेगी। मैदान पर तो खिलाड़ी पैरों की कलाबाजी से फुटबाल को यहां-वहां करके खिलाड़ी को छकाते नज़र आयेंगे, वहीं मंच पर मप्र के डांसर अपने डांस का जलवा बिखेरते दिखेंगे। यहां खेल के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन की श्रंखला में नृत्य प्रतियोतिा भी करायी जा रही है।
रेलवे बॉयज फुटबाल क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि फुटबाल प्रतियोगिता पूरे शबाव पर है तो वहीं कल नृत्य प्रतियोगिता भी देखने को मिलेगी। यहां मध्यप्रदेश के डांसर और हमारे जिले के डांसर भी दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि कानपुर में आयोजित मिस्टर वल्र्ड खिताब में विजेता अमन दास पूरे मध्यप्रदेश के डांसरों को यहां पर बुला रहे हैं। नर्मदापुरम जिले के भी जो ग्रुप एवं डांसर प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे नयायार्ड के खेल मैदान पर शाम 6 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
आज पहुंचा अधिवक्ता संघ
फुटबॉल के महासंग्राम के पांचवे दिन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी और पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने पहुंचे। इस अवसर पर क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी और कॉमेंटेटर राकेश पांडे तथा दीपक तिवारी भी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि संतोष गुरयानी ने गांधी सभा भवन ट्रस्ट की ओर से रेलवे बॉयज क्लब को 25 टी-शर्ट देने का आश्वासन दिया।
ये रहे मैच के परिणाम
आज का पहला मैच लक्ष्य भेद विरुद्ध मॉर्निंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें लक्ष्यभेद 3 गोल से विजयी रहा। टीम की ओर से पहला गोल रवि, दूसरा रोहित, तीसरा दीपक ठाकुर ने किया। मैच के रेफरी दीपक परदेसी, अंकुश, निक्की और थर्ड रेफरी डालचंद राज थे। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच फाइटर क्लब इटारसी और यंग बॉयज न्यू यार्ड के मध्य खेला जिसमें दोनों ही टीम निर्धारित समय तक तीन-तीन गोल से बराबर रही। अंतिम निर्णय पेनाल्टी ब्रेकर से हुआ जिसमें फाइटर क्लब ने 5-4 से मैच जीत लिया। मैच के रेफरी आशीष डेविड थे।
कल होंगे दो क्वार्टर फाइनल
कल 9 नवंबर, बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे जिसमें पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद, पचमढ़ी, यंग बॉयज बी टीम और रेलवे बॉयज बी टीम के मध्य मैच होगा।
