होशंगाबाद। जिले में अवैध उत्खनन (illegal mining) एवं परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को खनिज विभाग के अमले द्वारा आईटीआई रोड कृषि उपज मंडी (ITI Road Agricultural Produce Market) के पास रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर कृषि उपज मंडी प्रांगण में अभिरक्षा में खड़ा किया गया। कार्रवाई के इसी क्रम में मंगलवार को परमश्री गार्डन होशंगाबाद के पास रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाए गए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त कर कृषि उपज मंडी प्रांगण होशंगाबाद में अभिरक्षा में खड़ा किया गया हैं। जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला (District Mineral Officer Shashank Shukla) ने बताया कि इन वाहनों पर मध्य प्रदेश रेत नियम 2019 के तहत प्रकरण तैयार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।