अवैध उत्खनन : घानाबड़ के पास से दो डंपर, एक लोडर जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिले में जारी अवैध खनन (Illegal mining) के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए खनिज अमला सक्रिय हो गया है। मरोड़ा रेत खदान से दो दिनों पहले सात डंपर पकडऩे के बाद शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने घानाबड़ के पास एक लोडर एवं दो डंपरों को अवैध रेत खनन के मामले में जब्त किया है।
जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला और खनिज टीम ने घानाबढ़ के पास दो डंपर (two dumpers) सहित एक लोडर (loader) को पकड़ा है। खनिज विभाग को सूचना मिली थी कुछ डंपरों मे लोडर द्वारा रेत भरी जा रही है। सूचना पर शशांक शुक्ला सहित खनिज विभाग के सर्वेयर कृष्णाकांत और सिपाही उपेन्द्र मौके पर पहुंचे, इसके बाद वाहन जब्त किए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!