---Advertisement---
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Update : लो लाइन एरिया के लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं : कलेक्टर

By
Last updated:
Follow Us

पुरानी इटारसी बाढ़ क्षेत्र पहुँचे विधायक सीताशरण शर्मा (vidhayak Dr. sitasaran Sharma)

इटारसी। विगत 24 घंटे हो रही निरंतर भारी वर्षा एवं तवा बांध के गेट खोले जाने से जिले के इटारसी के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने शुक्रवार सुबह इटारसी पहुंचकर यहां अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा यहां बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh)ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र नदी मोहल्ला में बाढ़ की स्थिति की निगरानी की। कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले एवं रेस्क्यू टीम को लो लाइन एरिया में रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।

sdm Baad 2022

उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को निर्देशित किया कि वे बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के भोजन एवं आवास की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने नदी मोहल्ला स्थित आईटीआई इटारसी में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीताशरन शर्मा  (vidhayak Dr. sitasaran Sharma) ने भी इटारसी में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया एवं इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह से चर्चा की।

itarsi baad 2022 1

बाढ़ प्रभावितों से की चर्चा

कलेक्टर श्री सिंह ने नदी मोहल्ला (Nadi Mohallah Itarsi)एवं घाटली रफता इटारसी में बाढ़ प्रभावित लोगों से चर्चा की तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह घबराएं नहीं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जायेगी।

rescue operation 2022

100 से अधिक लोगों का किया गया रेस्क्यू , यह क्षेत्र हुए प्रभावित

एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी (SDM Itarsi Madan Raghuvanshi) ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , होमगार्ड एवं स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) (NDRF, SDRF, Home Guard) चलाकर 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि अति वर्षा से इटारसी के नदी मोहल्ला, कावड़ मोहल्ला, आवाम नगर , नाला मोहल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। जलभराव की स्थिति से लगभग 250 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।

IMG 20220715 WA0052

कंट्रोल रूम सक्रिय

 एवं आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया। नगर पालिका कार्यालय इटारसी में स्थित कंट्रोल रूम (Control Room Nagar Palika Itarsi) का नंबर 9424924958 एवं 7572 /235613 हैं।

यह रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार कहार, सीएमओ इटारसी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान (SDM Itarsi Madan Singh Raghuvanshi, Tehsildar Kahar, CMO Itarsi Smt. Hemeshwari Patle, SDOP Mahendra Singh Chauhan, TI Ram Snehi Chauhan) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.