---Advertisement---

एमजीएम कालेज में ऑनलाइन कार्यशाला में दी महत्वपूर्ण जानकारी

By
On:
Follow Us

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) में आज बुधवार को प. कुंजीलाल दुबे, संसदीय विद्यापीठ भोपाल (P. Kunjilal Dubey Parliamentary University Bhopal) के एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) की उपस्थिति में किया।

प्रथम सत्र का प्रारंभ संसदीय विद्यापीठ भोपाल की संस्थापक डॉ प्रतिमा यादव (Dr. Pratima Yadav) एवं डॉ. मेहता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रथम सत्र के प्रारंभ में डॉ. अर्चना श्रीवास्तव (Dr. Archana Srivastava) सहायक प्राध्यापक, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल (Government Maharani Laxmibai Post Graduate College Bhopal) ने अपने वक्तव्य में विधानसभा का गठन, उसकी संरचना अवधि एवं सत्र काल को समझाया कि इसका गठन कैसे होता है, संरचना कैसे बनाई जाती है एवं उसकी अवधि कितने वर्ष की होती है और कितने सत्र हर्ष वर्ष बुलाए जाते हैं।

दूसरे सत्र में पीएन श्रीवास्तव (PN Srivastava) पूर्व अपर सचिव, मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा का प्रश्न काल कब होता है, कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, स्थगन प्रस्ताव क्या होता है, ध्यान आकर्षण, शून्य काल एवं अभिलंबीय महत्व के विषय पर गहन चर्चा की। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने इसे सुना। छात्रों ने दोनों वक्ताओं से प्रश्न पूछे। डॉ अर्चना शर्मा ने प्रश्नों के माध्यम से विधानसभा और विधानपरिषद क्या होती है, इसके बारे में जानने का प्रयास किया।

अंत में आभार सरोजिनी दुबे सहायक पं. कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ भोपाल ने किया। एमजीएम कालेज से डॉ. अंसूता कुजूर, सुशीला वरवड़े, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ.ओपी शर्मा, डॉ. दुर्गेश लसगरिया, योगेश गौर, डॉ.बस्सा सत्यनारायण, व्ही के कृष्णा एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!