भारतीय किसान संघ की विभागों के साथ बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

Post by: Rohit Nage

Important issues were discussed in the meeting of Bharatiya Kisan Sangh with departments.

इटारसी। भारतीय किसान संघ इटारसी की महत्वपूर्ण बैठक एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव के साथ बिजली विभाग, सिंचाई, राजस्व, कृषि एवं सहकारिता के अधिकारियों की उपस्थिति में हुई जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
बिजली विभाग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे जिसमें महत्वपूर्ण रूप से सिंचाई हेतु 10 घंटे बिजली देने, सभी गांव के केबल बदलने, जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने, जमानी सबस्टेशन पर दिन के समय बिजली प्रदान करने, अत्यधिक भार वाली 33 केव्ही लाइन के तार बदलने और रबी के पहले मेंटनेंस करने संबंधी चर्चा की गयी। अधिक भार वाले सब स्टेशनों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने हेतु कहा है, भट्टी एवं चांदौन में निर्मित नये सब स्टेशनों पर व्यवस्था सुधारने हेतु विषय रखा गया है।

सहकारिता विभाग के अधिकारियों से चर्चा में बताया कि वर्तमान में खाद का संकट व्याप्त है, लगभग 8 दिन बाद क्षेत्र में बोबनी प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में डीएपी,यूरिया का अग्रिम भंडारण हो जाए तथा वितरण शीघ्र ही सुनिश्चित किया जाए। खाद विभिन्न सोसायटी के माध्यम से नकद वितरण किया जाए, डीएमओ में पीओएस मशीन बढ़ाकर काउंटर बढ़ाएं जाए जिससे किसानों को लंबी कतारों से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा सोयाबीन का पंजीयन केन्द्र संपूर्ण तहसील में सिर्फ एक ही है, उन केन्द्र को भी बढ़ाएं जाए।

सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ हुई चर्चा में बताया कि रबी सीजन के पहले सभी माइनरों में साफ सफाई या गहरीकरण के कार्य कराएं जाए, इसके अलावा टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाने हेतु विभाग प्रतिबद्ध रहे जिससे अंतिम क्षेत्र के किसान को भी पानी मिल सके। तथा इटारसी क्षेत्र को आगामी 1 नवंबर के बाद ही पानी नहरों में छोड़ा जावे इस विषय पर चर्चा की गयी है।

सहकारी बैंक संंबंधी विषय पर चर्चा की गयी की किसानों से कृषि ऋण की वसूली प्राथमिकता से की जाती है किंतु व्यवसायिक ऋण की वसूली अत्यधिक धीमी है इसे तत्परता से वसूला जाए। इसके अलावा रामपुर सोसायटी में गबन के समय के किसानों को छोडक़र अन्य किसानों के खाते खोले जाएं एवं खाद वितरण किया जाए। राजस्व विभाग के तहसीलदार की उपस्थिति में राजस्व संबंधी चर्चा में बताया गया कि तहसील के सभी गांवों में शासकीय गोहे के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए जिससे किसानों के आवाजाही के रास्ते बंद न हो। इसके अलावा पटवारी कक्ष का निर्माण शीघ्र ही हो जाए जिससे किसानों को भटकना न पड़े।

कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के विषय रखें जिसमें प्रत्येक गांव में ग्रामसेवकों को नियुक्त करनें तथा जहां नियुक्त हे उनको लगातार किसानों से संपर्क में रहनें तथा गांवों में निरंतर जानें हेतु विषय रखा गया है । बैठक में तहसीलदार सुनीता साहनी, डीई अंकुर मिश्रा, फूड इंस्पेक्टर मृगी अग्रवाल, तवा एसडीओ नवल सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारी, किसान संघ से शिवमोहन सिंह, श्रीराम दुबे, जिला मंत्री शंकर सिंह पटैल, जिला सहमंत्री रजत दुबे, तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, मोरसिंह राजपूत, सरदार यादव, मंत्री सुभाष साध, रामस्वरूप चौरे, आरबी चौधरी, कमल गालर, ओमप्रकाश महालहा, नरेन्द्र गौर, राजकुमार चौधरी, शिवकुमार पटैल, भोलाराम चौरे, हरीश वर्मा, परेश चौधरी, अविनेश चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!