किसानों के लिए जरूरी खबर, इन दिनों में नहीं जाएं मंडी, नहीं होगी खरीद

Post by: Rohit Nage

Important news for farmers, do not go to the market during these days, there will be no purchase

इटारसी। यह खबर किसानों के लिए जरूरी है, ताकि वे अनावश्यक रूप से परेशान न हों। कृषि उपज मंडी में दीवाली के मौके पर छह दिन का अवकाश रहेगा और इस दौरान किसी प्रकार का खरीद कार्य नहीं किया जाएगा। ऐसे में यहां आने वाले किसानों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कृषि उपज मंडी में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक अवकाश रहेगा। इस दौरान 29 अक्टूबर धनतेरस से 3 नवम्बर तक कृषि उपज मंडी इटारसी बंद रहेगी। इस संबंध में कृषि उपज मंडी सचिव कैलाश बामलिया ने बताया कि 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कृषि उपज मंडी बंद रहेगी। कृषि उपज मंडी में मुहूर्त की पूजा होने के बाद 4 नवम्बर से मंडी में कामकाज शुरू होगा। उन्होंने सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि 4 नवम्बर से अपनी उपज लेकर कृषि उपज मंडी में आयें।

error: Content is protected !!