इटारसी। श्री महावीर जन्मोत्सव समिति, सकल जैन समाज इटारसी द्वारा आयोजित कॅरियर गाइडेंस प्रोग्राम में विभिन्न स्कूलों से आए हाई और हायर सैकंड्री क्लास के लगभग 300 बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया और अपनी जिज्ञासा शांत की। विषय चुनाव में असमंजस की स्थिति को लेकर सही विकल्प हेतु विश्लेषण किया और कार्यशाला के अंत होते होते स्पष्ट निर्णय लिया। साथ ही कई अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की रुचि अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए जनकारी ली।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं मोटिवेशनल स्पीकर अर्चना कर्णावत, कॅरियर काउंसलर नीलम राठौर, शिक्षाविद आरसी जैन, सुश्री विद्या जैन एवं प्रभा रानी ने मां सरस्वती एवं भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की। मंगलाचरण कल्पना एवं लावण्या टोडरवाल ने प्रस्तुत किया। संचालन नीलेश जैन ने, आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेश सिंघवी ने किया।
इस अवसर पर अनिल जैन, संजय जैन गुड्डू, अरविंद गोईल, दीपक जैन, सुधीर जैन, निर्भय जैन, अतुल जैन, राजकुमार संचेती, अरुण गोयल, मनोज जैन सहित बड़ी मात्रा में जैन समाज श्रेष्ठी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।