संयुक्त कार्रवाई में आबकारी दल ने पौने छह लाख की शराब और सामग्री नष्ट की

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आबकारी विभाग वृत इटारसी (Excise Department Circle Itarsi) शहर एवं औद्योगिक क्षेत्र ने अनेक संदिग्ध स्थलों की तलाशी लेकर 5500 किलोग्राम महुआ लाहर एवं 110 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं।

आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Rajesh Sahu) ने बताया कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में वृत्त इटारसी शहर (Circle Itarsi City) एवं औद्योगिक क्षेत्र इटारसी (Industrial Area Itarsi) में आबकारी दल ने अनेक संदिग्ध स्थल की तलाशी लेकर 5500 किग्रा महुआ लाहन एवं 110 लिटर हाथभट्टी शराब जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) की धारा 34.1(क) के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये। 2 प्रकरण में आरोपियों की तलाश जारी है। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 572000 रुपए है।

कार्यवाही में आबकारी दल ने पहले इटारसी (Itarsi) के नाला मोहल्ला में दबिश देकर तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए, फिर सुखतवा (Sukhtawa) से 5 किलोमीटर दूर तवा नदी के दुर्गम क्षेत्र में पहुंच कर भारी मात्रा में अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री को जब्त किया। आबकारी दल को देखकर अवैध शराब निर्माता भारी मात्रा में महुआ लाहन तवा नदी में नष्ट कर नदी के रास्ते भाग गए। महुआ लाहन के सैंपल लेकर उसे मौके पर नष्ट किया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह (District Excise Officer Narendra Pratap Singh) एवं विनोद सलाम (Vinod Salam) के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार (Suyash Faujdar), राजेश साहू (Rajesh Sahu), वासुदेवाचार्य त्रिपाठी (Vasudevacharya Tripathi), आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा (Ramdutt Sharma), आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे (Vikas Lokhande), धर्मेंद्र वारंगे (Dharmendra Warange), नर्मदा प्रसाद मेहरा (Narmada Prasad Mehra), मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), राजेश गौर (Rajesh Gaur), दुर्गेश कटारिया (Durgesh Kataria), नगर सैनिक रामावतार यादव (Ramavtar Yadav), मोहन यादव (Mohan Yadav), महिला आरक्षक प्रगति पंडोले (Pragati Pandole), भावना यादव (Bhavana Yadav) का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!