इटारसी। विश्व हिंदू परिषद नगर समिति द्वारा आज पिपलेश्वर मैरिज गार्डन जमानी रोड इटारसी में परिचय वर्ग का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर उपस्थित थे। विभाग मंत्री ने परिचय वर्ग के संदर्भ में कहा कि नवीन कार्यकर्ता का परिचय वर्ग एवं नये कार्यकर्ता का निर्माण करना संगठन का लक्ष्य है। इसलिए परिचय वर्ग हर प्रखंड केन्द्र पर लगाये जा रहे है।
विश्व हिन्दू परिषद् 29 अगस्त 1964 से स्थापना काल से ही लक्ष्य हिंदु संस्कृति एवं हिन्दू समाज को संगठित करना हिन्दू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। विश्व हिन्दू परिषद् मध्य भारत प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने समस्त हिन्दू धर्म एवं समाज के लोगों को संगठित एवं एकजुट रहने की बात कही। संगठन की आचार पद्धति और संगठन की रीति नीति नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी ने बताई। परिचय वर्ग का संचालन नगर मंत्री चेतन राजपूत ने किया। नगर अध्यक्ष राजकुमार बतरा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सनूप सिंह यदुवंशी जिला सह मंत्री, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख रमेश दुबे, जिला समाजिक समरसता प्रमुख बाल विहारी मालवीय, नगर अध्यक्ष राजकुमार बत्रा, नगर कार्य अध्यक्ष महेश वलेचानी, नगर उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, नगर गौरक्षा प्रमुख अंकित राजपूत, संदीप चौरे, कुलदीप रावत, प्रकाश केवट, हरिसिंह राजपूत, अनिरुद्ध चंसोरिया, उमेश चौधरी, मुकेश केवट, मात्रशक्ति में तरुणा सोनी, ज्योति गोहिया, सुनीता चौरे, बजरंग दल कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही।