इटारसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के चतुर्थ दिवस में आज प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह के बौद्धिक सत्र में बजरंग दल के कार्यों एवं व्यवहारिक जीवन में हमें किस प्रकार जीवन जीना चाहिए और धर्म के लिए किस प्रकार का जीवन जीना चाहिए, इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल मिहानी एवं झूलन सेवा समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष महेश वलेचानी उपस्थित हुए। उनका स्वागत प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने शॉल और श्रीफल देकर किया। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में अभ्यास कर रहे अभ्यर्थियों का अभिवादन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विदित रहे कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का अभ्यास शिविर इटारसी नगर में लगने से निश्चित ही युवा वर्ग देश हित और धर्म के लिए आगे आएंगे। इस शिविर के महाप्रबंधक चेतन सिंह राजपूत जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि यहां पर 32 जिलों से अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने आए हैं, जिसमें अभी तक क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह क्षेत्रीय संयोजक बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल के नीरज दुनेरिया, वरिष्ठ पदाधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त हो चुका है।
यह सत्र और यह अभ्यास शिविर 9 मई तक और चलेगा जिसमें अभ्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का बोध कराकर उन्हें संपूर्ण रूप से मार्गदर्शित किया जाएगा। इस बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने के लिए नगर एवं जिले की विश्व हिंदू परिषद की संपूर्ण समिति दिन-रात मेहनत करती हुई नजर आ रही है जिसमें जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद सुभाष दुबे, चेतन राजपूत, नितिन मेषकर, संदीप चौरे, शिव राठौर, अनूप तिवारी, महेश वलेचानी, अनिरुद्ध चंसोरिया, संदीप यदुवंशी, दीपक पटेल, संतोष शर्मा, यश शर्मा, त्रिवेंद्र चंदेले, सूरज ठाकुर, जयपाल सिंह आदि शामिल हैं।
आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया

बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में बजरंग दल के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्र संयोजक विश्ववर्धन भट्ट का मार्गदर्शन बौद्धिक वर्ग में आए शिक्षार्थियों को मिला। उन्होंने कहा कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा एवं संस्कार की भावना को आधार मानकर कार्य करता है। धर्मो रक्षति रक्षित: इस ध्येय के साथ धर्म, राष्ट्र एवं समाज कार्य में अनवरत संलग्न है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अवधेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान चुनौतियों को समझने, उनका सामना करने, आत्मरक्षा और स्वावलंबन भाव जागरण हेतु बजरंग दल से युवा तरुणाई को जुडऩा चाहिए।
प्रशिक्षण वर्ग में शारीरिक, मानसिक दोनों प्रकार की क्रियाएं बजरंगियों द्वारा नित्य अभ्यास में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से की जा रही हैं।
उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान, प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर, प्रांत सुरक्षा प्रमुख श्रीकांत पटेल, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजकुमार, विभाग संयोजक चंचल राजपूत, जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे, जिला मंत्री चेतन राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, जिला संयोजक नितिन मेषकर, नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा, नगर संयोजक संदीप यदुवंशी, संदीप चौरे, हरि सिंह, आकाश मेहरा के साथ अन्य प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व शिक्षक गण उपस्थित रहे।