इटारसी। विजयासन देवी दरबार समिति (Vijayasan Devi Darbar Committee), सरस्वती सेवा समिति (Saraswati Seva Samiti) एवं गृहलक्ष्मी महिला मंडल इटारसी (Grihalakshmi Mahila Mandal Itarsi) के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) के द्वितीय दिवस की कथा में कथा वाचक आचार्य योगेन्द्र वल्लभ ने सूत शौनक संवाद के अंतर्गत छह प्रश्न, जो शौनकादि 88 हज़ार ऋषियों ने सूत जी से पूछे और सूत जी ने उन छह प्रश्नो का जो उत्तर दिया वही श्रीमद्भागवत की कथा है।
शिव पार्वती (Shiva Parvati) प्रसंग के माध्यम से श्री शुकदेवजी के जन्म प्राकट्य की कथा एवं महाभारत के प्रसंग के अंतर्गत परीक्षित जी का जन्म, परीक्षित को शमीक पुत्र श्रृंगी का सातवे दिन तक्षक सर्प के दंश से मर जाने का श्राप, गंगा जी के तट पर शुकदेव मुनि द्वारा राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत की कथा सुनाना प्रारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।