वर्धमान में बच्चों के साथ पालकों ने भी किया डांडिया संग गरबा रास

Post by: Rohit Nage

In Vardhman, parents along with children also performed Garba Raas with Dandiya.

इटारसी। वर्धमान गरबा उत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों पालकों ने और बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया वर्धमान गरबा रास में अत्यंत पारिवारिक माहौल में मां भगवती की आराधना करते हुए सैकड़ों की संख्या में पालकों ने अपने पाल्य के साथ मिलकर गरबा रास किया। ऐसा अनूठा कार्यक्रम पहली बार ही हुआ, जब सैकड़ों की संख्या में पूरे परिवार के परिवार एक साथ गरबा रास कर रहे हों।

वर्धमान का उद्देश्य बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति से जोडऩा है उन्हें अपनी परंपराओं से अवगत कराना है। इसी तारतम्य में गरबा रास का आयोजन किया। गरबा रास में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। आज के गरबा रास के निर्णायक डॉ. श्रीमती आभा दुबे, डॉक्टर श्रीमती नीलम देवानी, डॉक्टर श्रीमती शीतल दयाल, श्रीमती दीप्ति कोठारी, डॉक्टर श्रीमती सोनाली राठी थीं।

निर्णायक मंडल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतना अच्छा पारिवारिक गरबा काम ही देखने को मिलता है। गरबा रास का संचालन जय प्रकाश सोनी ने किया और आभार प्रदर्शन संस्था डायरेक्टर सुश्री प्रशस्ति जैन ने किया। गरबा रास कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा, सुश्री पूजा पटेल, श्रीमती राखी चौरे व अन्य शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!