एमजीएम कॉलेज में कैंटीन का लोकार्पण एवं सांसद और विधायक का अभिनन्दन किया

Rohit Nage

Inaugurated the canteen in MGM College and welcomed the MP and MLA.

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में स्वल्पाहार गृह (Snack House) (कैंटीन) का लोकार्पण सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। इस दौरान सांसद एवं विधायक का अभिनन्दन महाविद्यालय परिवार ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary), विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Sitasaran Sharma), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure), नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन भोला, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, मुकेश मैना, राकेश जाधव, योगेंद्र सिंह राजपूत, जय किशोर चौधरी, राहुल चौरे, राकेश यादव, श्रीमती विधि आनंद, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती सरोज उइके, श्रीमती लीला जोशी, श्रीमती मिनोती बनर्जी, श्रीमती राधा मैना, श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल, लीलाधर नामदेव, श्याम चरण नामदेव, कुणाल सराठे, अर्पित दुबे एवं अन्य उपस्थित रहे।

प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए, महाविद्यालय द्वारा निरंतर प्राप्त की जा रही अकादमिक, गैर अकादमिक, खेलकूद तथा सांस्कृतिक उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का ध्येय वाक्य ‘कृते मे दक्षिणे हस्ते जयो में सव्य आहित:’ अर्थात् यदि व्यक्ति बाएं हाथ से मेहनत करता है, तो दाएं हाथ में सफलता सुनिश्चित होती है। इसी ध्येय वाक्य के साथ महाविद्यालय भविष्य की योजनाओं पर काम कर रहा है।

विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का ही आशीर्वाद है कि अब शिक्षा व्यवस्था में भारतीय संस्कृति, ज्ञान परंपरा, मूल्यों तथा आदर्शों को प्राथमिकता से समाहित किया जा रहा है। यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, आगे भी हम इस महाविद्यालय की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का भरसक प्रयत्न करेंगे। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि छात्रों का कर्तव्य भारतीय ज्ञान परंपरा के आदर्शों को अपने में समाहित कर एक बेहतर मानव बनना है। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर भारतीय ज्ञान परंपरा को एक नई दिशा दी, जिसका उद्देश्य 2047 भारत को एक विकसित राष्ट्र तथा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।

एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां अनेक विदेशी आक्रांताओं द्वारा आक्रमण होने के बाद भी भारत अपनी संस्कृति तथा सभ्यता को बनाए रखे हुए है। भारतवर्ष में एक समय में तक्षशिला, नालंदा जैसे शिक्षा के केंद्र थे जहां दुनिया भर के लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे। नई शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश एक बार पुन: भारत को विश्व गुरु की ओर ले जाने की ओर अग्रसर है। अत: हमें अपने मूल्यों तथा आदर्शों की विरासत को संजोकर रखना ही हमारा उद्देश्य है।

महाविद्यालय के डॉ मनीष चौरे एवं श्रीमती श्रुति के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में एबीवीपी के छात्रों ने छात्रों के सुविधाओं के लिए मांगपत्र दिया। संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार अहिरवार ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!