---Advertisement---
Learn Tally Prime

खिरकिया स्टेशन पर पांच गाडिय़ों के प्रायोगिक हाल्ट का शुभारंभ

By
On:
Follow Us
  • केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

खिरकिया। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल (Bhopal Division) के खिरकिया स्टेशन (Khirkiya Station) पर 21 जुलाई 2024 से अगले छह महीने के लिए गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस,19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है।

21 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के खिरकिया स्टेशन पर 15:15 बजे पहुंचने पर केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री, दुर्गादास उइके (Durgadas Uike) ने खिरकिया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक हरदा डॉ. रामकिशोर दोगने (Dr. Ramkishore Dogne), पूर्व मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel), नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती इंद्रजीत कौर (Mrs. Inderjit Kaur), जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा (Rajesh Verma), अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर (Mrs. Rashmi Diwakar), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra), मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे (Pankaj Kumar Dubey) एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

पांच गाडिय़ों के प्रायोगिक हाल्ट

  • गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 08 बजे पहुंचकर, 08:02 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 15:15 बजे पहुंचकर, 15:17 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 10:26 बजे पहुंचकर, 10:28 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 14:35 बजे पहुंचकर, 14:37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 23:05 बजे पहुंचकर, 23:07 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!