सब का कल्याण चाहती है भारतीय ज्ञान परंपरा : डॉ कृष्णगोपाल मिश्र

Post by: Rohit Nage

Indian knowledge tradition wants welfare of all: Dr. Krishnagopal Mishra

नर्मदापुरम। भारतवर्ष (India) की ज्ञान परंपरा सनातन और शाश्वत है। यह अन्य परंपराओं से भिन्न और विशिष्ट है, क्योंकि जहां विश्व की अन्य ज्ञान परंपराएं केवल अपने देश अथवा धर्म समूह के हित चिंतन तक सीमित रहतीं हैं। दूसरे देशों और धर्मों के लोगों को लूटकर अपने समूह को धनवान बनाते हैं, वहां भारतीय ज्ञान परंपरा सारी मानवता और सारे विश्व के कल्याण की कामना करती है।

भारतीय ज्ञान परंपरा में समूह नहीं सर्व के हित की चिंता है, यह विचार नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम (Narmada College Narmadapuram) के हिन्दी विभागध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र (Dr. Krishnagopal Mishra) ने नागपुर विश्वविद्यालय (Nagpur University) में आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा और साहित्य दृष्टि विषय पर केंद्रित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में व्यक्त किये।

सत्र की अध्यक्षता मनोज श्रीवास्तव (Manoj Srivastava) पूर्व अपर मुख्य सचिव मप्र शासन ने की। इस अवसर पर नागपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय (Dr. Manoj Pandey), वरिष्ठ साहित्यकार श्रीराम परिहार (Shriram Parihar), डॉ. आनंद सिंह (Dr. Anand Singh) आदि विद्वानों की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि डॉ. मिश्र को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!