नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (Hero Asian Champions Trophy 2024) का खिताब जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) आज सुबह दिल्ली (Delhi) पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। चीन (China) के हुलुनबुइर (Hulunbuir) में मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस (Moki Hockey Training Base) में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत (India) ने प्रतियोगिता के इतिहास में अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीता।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर टीम के आगमन पर प्रशंसकों और हॉकी इंडिया के अधिकारियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया।
दिल्ली पहुंचने पर हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने कहा, “यह खिताब हमारे लिए बहुत खास है…यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट था…खासकर तब, जब हमारे पास इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं था।”
टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन (Coach Craig Fulton) ने कहा, “मुझे लगता है कि यह शानदार है, एशिया (Asia) में नंबर एक बनना हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है…यह एक अच्छा टूर्नामेंट था…”
भारत ने मंगलवार को मेजबान चीन पर 1-0 की रोमांचक जीत के साथ पांचवीं बार पुरुषों की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी सफलतापूर्वक जीत ली।
भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को अपराजित रहते हुए ‘फुल्टनबॉल’ का जादू जारी रखा। भारत ने इससे पहले 2011, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीते हैं।